Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बबेरू/बाँदा- खाद की मारामारी से परेशान किसानों की हकीकत जानने गुरुवार को सपा विधायक विशंभर सिंह यादव बांदा रोड बबेरू स्थित सोसायटी पहुंच गए. जहां उन्होंने किसानों से बात कर सोसायटी सचिव को फटकार लगाई और किसानों को लाइन में खड़ा करवा कर खाद दिलवाने का काम किया.


विधायक ने कहा कि यह सरकार किसानों के हितैषी नहीं है, प्रति किसान 2 बोरी खाद के साथ एक बोतल ₹220 कीमत की नैनो यूरिया दे रहे और किसान उसको पसंद नहीं कर रहा किसान कई हफ्तों से सोसाइटी के चक्कर लगा रहा है. दो ट्रक खाद आई है. जिसमें एक ट्रक नगद और एक ट्रक खाताधारकों को बांटी जा रही है.


वहीं, सोसायटी सचिव का कहना है कि हमारा 6 ट्रक खाद का पैसा जमा है खाद नहीं दी जा रही विधायक ने डीएम और कृषि अधिकारी से बात की. उन्होंने जल्द से जल्द खाद भिजवाने की बात कही. विधायक ने सभी किसानों को भरोसा दिलाया कि यह आपका सेवक आपकी लड़ाई लड़ेगा और आपको खाद दिलाने का पूरा प्रयास करेगा. इस दौरान इंद्रजीत यादव छेदीलाल गुप्ता पुत्तन सिंह अखिलेश पाल ज्ञान सिंह विमल यादव बृजमोहन यादव सलमान खान राममिलन फौजी शाहनवाज खान शानू सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे.


 बांदा से सुनील यादव की रिपोर्ट

इस खबर को शेयर करें: