बांदाः आज नरैनी छतरपुर चित्रकूट मार्ग पड़मई में पुनः डेथबाडी रखकर छतरपुर चित्रकूट मार्ग पर ग्रामीणों ने जाम लगाया. परगना अधिकारी नरैनी के अस्वासन के बाद जाम को ग्रामीणों ने खोला. इस बीच नरैनी पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं अतर्रा नरैनी के कोतवाली प्रभारी ग्रामीणों को समझाते हुए नजर आए.
वहीं, घायल के परिजन जिनके घर का लड़का कानपुर हास्पिटल में हैं का कहना है की इलाज के लिए डाक्टर उनसे 5लाख रूपये का खर्च बता रहे हैं जो हमलोगों के पास नहीं है सो उसके इलाज में आने वाले खर्च की भरपाई सरकार करे.
रिपोर्ट- सुनील यादव