Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मुरादाबादः कलाकार उस्मान भारती जो अपनी प्रतिभा से बड़े बड़े मंचो पर अपना प्रसदर्शन कर चूकें है उनको धमकियां मिल रही है पूरा मामला मुरादाबाद का है उस्मान मुरादाबाद जनपद के भोजपुर इलाके के रहने वाले है. आज वो मुरादाबाद एसएसपी कार्यालय पहुँचे थे ,जहाँ पर उन्होंने एक शिकायती पत्र एसएसपी को देकर अपनी जान माल की गुहार लगाई है. आपको बता दे उस्मान भारतीय जादू दिखा कर लोंगो को हंसाते है.

उस्मान भारतीय यूटयूबर भी है साथ में इन्होने अपना टैलेंट, इंडियाज गॉट टैलेंट और कपिल शर्मा शो में भी दिखाया है. जानकारी के अनुसार उन्ही के साथ काम कर चुके लोगो से धमकियां मिल रही है. मीडिया से बात करते हुए इन्होंने बताया कि कुछ लोग उन्हें धार्मिक कॉमेडी वाले वीडियो बनाने के लिए दबाव बना रहे थे. पिछले लंबे समय से ऐसा चल रहा था जब उन्होने ऐसी वीडियो को बनाने से मना किया तो उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही हैं. जिसकी शिकायत पीड़ित उस्मान भारती ने आज मुरादाबाद एसएसपी से की है.

रिपोर्ट- मनोज कश्यप

इस खबर को शेयर करें: