वाराणसीः वंदे भारत पदयात्रा के यात्री आशुतोष पाण्डेय सुबह बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर मणिकर्णकि घाट पर वृक्षारोपण कर विश्वनाथ मंदिर से पदयात्रा करते पहुंचे दोपहर 12 बजे जिलामुख्यालय पर प्रबोधिनी फाउण्डेशन के महासचिव विनय शंकर राय "मुन्ना" के नेतृत्व में माल्यार्पण कर पदयात्री आशुतोष पाण्डेय का स्वागत किया गया, आशुतोष पाण्डेय ने कहा कि यात्रा 4 दिसंबर 2022 को अयोध्या से शुरू किये, अयोध्या से पहुंचे मथुरा और मथुरा से पैदल चल कर प्रयागराज एवं भदोही होते हुए वाराणसी पहुंचे.
वाराणसी की सीमा कपसेठी में 31 जनवरी को पहुंची वहा से पदयात्रा करते हुए लोगो से संवाद करते हुए 1 फरवरी 2023 को गोदौलिया पहुंची, रात्रि विश्राम प्रबोधिनी भवन में प्रबोधिनी फाउण्डेशन के महासचिव विनय शंकर राय के यहा किए. ये यात्रा 21 राज्यों की यात्रा है जिसमे उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, कर्नाटका, आन्द्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड होते हुए 2024 में अयोद्धा में समाप्त होंगी.
जिसके दौरान 10,000 वृक्षारोपण, 1000 स्कूल के अंदर कर रहे है और युवाओं को पर्यावरण और शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए 10 लाख नीम , पीपल, तुलसी , गिलोय और आवला का वृक्ष लगाने का संकल्प दिलवाते हुए पूर्ण होगी. विनय राय से बात करते हुए पदयात्री आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि अपनी 11 लाख सालाना की नौकरी छोड़ कर राष्ट्र रक्षा का संकल्प लेकर पदयात्रा पर निकले है ,ये हर जिले के जिलाधिकारी और हर राज्य के मुख्यमंत्री जी और महामहिम राज्यपाल से मिलते हुए अपनी यात्रा करेंगे जिससे राष्ट्र रक्षा हो सके. पद यात्री ने बताया की अभी तक मेरी 1200 किलोमीटर की यात्रा हो चुकी है. लेकिन किसी भी प्रकार की प्रशासनिक रूप से सहयोग नहीं मिल रहा हैं. दिनांक 2 फरवरी 2023 को को काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करके दोपहर 12 बजे पदयात्री जिलामुख्याल पहुँचकर पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक वृक्ष एवं पर्यावरण संरक्षण एवं राष्ट्र सुरक्षा का ज्ञापन सौपे.
स्वागत मे प्रमुख रूप से समीर सिंह, शैलेंद्र राय, अनिलेश राय, वेदान्त राय, पप्पू शुक्ला, जितेन्द्र कुमार, डॉ राजेश शर्मा प्रबंधक , सलाउद्दीन, धीरू यादव, चुन्नी लाल, जय प्रकाश, श्यामनारायण,अमर नाथ आदि लोग मौजूद रहे.
रिपोर्ट- अनंत कुमार