Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: संत शि‍रोमणि‍ गुरु रवि‍दास जयंती पर बुधवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदि‍त्‍यनाथ वाराणसी आ रहे हैं. यहां सीर गोवर्धनपुर में स्‍थि‍त संत रवि‍दास मंदि‍र में शीश नवाएंगे. 

 

बता दें कि‍ 16 फरवरी को रविदास जयंती के अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के अलावा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी बुधवार को वाराणसी आ रहे हैं. इस दौरान ये सभी लोग रविदास मंदिर में मत्था टेकेंगे. 

 

हालांकि नेताओं के आने का प्रोटोकॉल अभी आना बाकी है. वहीं सीएम योगी के आने की खबर के बाद प्रशासन भी तैयारियों में जुट गयी है.  

 

मुख्‍यमंत्री योगी आदि‍त्‍यनाथ सुबह साढ़े नौ बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वे सीधे बीएचयू हेलीपैड पहुंचेंगे. सीएम यहां से सीर गोवर्धनपुर स्‍थि‍त संत रवि‍दास मंदि‍र पहुंचेंगे. 

 

मुख्‍यमंत्री तकरीबन 45 मि‍नट तक मंदि‍र में रहेंगे. मुख्‍यमंत्री 11 बजे के लगभग बाबतपुर एयरपोर्ट से हमीरपुर में चुनावी जनसभा को संबोधि‍त करने रवाना हो जाएंगे.

इस खबर को शेयर करें: