![Shaurya News India](backend/newsphotos/1645718649-IMG-20220224-WA0005.jpg)
वाराणसीः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को सेवापुरी विधानसभा प्रत्याशी नील रतन पटेल नीलू के समर्थन में कपसेठी स्थित सर्वोदय इण्टर कालेज के मैदान में जनसभा करने पहुंचे थे. इस जनसभा में जाते समय राजनाथ सिंह ने बड़ागांव बस स्टॉप पर समर्थकों का हुजूम देखकर प्रोटोकॉल के नियम तोड़ दिए और अपने समर्थकों से मिले.
बदा दें कि रक्षामंत्री की गाड़ी रुकते ही भीड़ लग गई. इस दौरान आगे जा चुका जैमर और अन्य स्कॉट की गाड़ियां वापस आईं और सुरक्षाकर्मियों ने दौड़कर उन्हें कवर किया. इस दौरान रक्षामंत्री ने अपने समर्थकों से हाल चाल लिया. बस स्टॉप पर मौजूद भारी भीड़ ने रक्षामंत्री को फूल-माला पहनाकर नारे लगाए.
वहीं मौजूद अकोढा ग्राम प्रधान संजय सिंह, मुरारी सिंह, शशि सिंह, बबलू सिंह,ओ पी सिंह, प्रमोद सिंह, जयप्रकाश सिंह, श्यामाचरण सिंह, मुन्ना सिंह, अकबाल सिंह, बृजेश राय, सहित सैकड़ों लोगों ने माल्यार्पण कर रक्षामंत्री का स्वागत किया। जाते जाते उपस्थित लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए राष्ट्रहित भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील किया।