![Shaurya News India](backend/newsphotos/1651133478-IMG-20220428-WA0023.jpg)
वाराणसी: उदय प्रताप कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव का नामांकन बुधवार को सफलता पूर्वक संपन्न हो गया. जिसमें कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री और पुस्तकालय मंत्री के पद पर तीन-तीन उम्मीदवारों ने पर्चा भरा. वहीं, संकाय प्रतिनिधि के पदों पर एक-एक प्रत्याशियों ने ही नामांकन किया. मतदान 6 मई को होगा और शाम तक परिणाम आ जाएंगे.
चुनाव अधिकारी डॉ. बनारसी मिश्र ने बताया कि अध्यक्ष पद पर सूर्य प्रताप सिंह, उत्तम कुमार सिंह, सुधीर सिंह, उपाध्यक्ष पद पर प्रतीक उपाध्याय, अभय सिंह, विवेक सिंह, महामंत्री पद पर शिवम सिंह, अभिषेक सिंह, प्रशांत सिंह, पुस्तकालय मंत्री पद पर अभिषेक सिंह, दिवाकर पांडेय और हरिओम ने पर्चा भरा है.. वहीं विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के लिए दिव्यांशु सिंह, कला संकाय में सूरज कुमार सिंह, वाणिज्य संकाय में अर्पित कुमार सिंह और कृषि संकाय में हरिकेश मिश्रा ने पर्चा भरा है।