Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः 13 वर्षीया बच्ची जो की ब्लड कैंसर से पीड़ित है, जिसका इलाज होमी भाभा कैंसर अस्पताल में चल रहा है. उसे खून की जरूरत थी बच्ची के माता पिता इस बात को लेकर चिंतित थे. उन्होनें सोशल मीडिया पर लोगों से अपील कर मदद मांगी. ये अपील 10 बजे के करीब की गई थी और 11 बजे ये अपील एडीसीपी यातायात डी. के पुरी के पास पहुंची. उन्होनें तुरन्त जवाब देकर कहा मैं बल्ड देने को तैयार हूँ. बताइए बच्ची को बल्ड देने कहा आना है.
  
इस दौरान मंडुवाडीह थाना प्रभारी राजीव सिंह ने भी सोशल मीडिया पर अपील देखी और वह भी होमी भाभा कैंसर अस्पताल पहुंच गए. एडीसीपी और इंस्पेक्टर ने रक्तदान किया. दोनों अधिकारी बच्ची से मिले और शुभकामनाएं दी. कहा कि चिंता की कोई बात नही हम मदद को तैयार है. इस तरह से  शुक्रवार को काशी के दो अधिकारियों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए. अफसरों ने अस्पताल पहुंचकर न केवल रक्तदान किया बल्कि बच्ची के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.


रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: