![Shaurya News India](backend/newsphotos/1687497637-WhatsApp Image 2023-06-22 at 9.14.33 AM.jpeg)
वाराणसीः महमुर गंज भगवानजगन्नाथ के दर्शन के लिए भक्तों का उमड़ा जनसैलाब जिनमे काफी संख्या में श्रद्धालु और भक्त भगवान जगन्नाथ की दर्शन की जिनमे बच्चे बूढ़े जवान औरते इस मेले का लुफ्त उठाया भगवान जगन्नाथ की दर्शन के लिए बड़े पैमाने पर दूर से दर्शन के लिए आते हैं जिनमे शासन और प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था थी. जगह जगह पर पीने के लिए पानी का टैंकर की व्यवस्था की गई थी.
रिपोर्ट- अशोक गुप्ता