Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः जमीन लेना हर किसी का सपना रहता है जमीन लेकर घर बनाने जीवन की कमाई का बड़ा हिस्सा लगता है. अगर कोई आपको ये सपना दीखा कर आपकी कमाई लूट ले जाए और उस कमाई से ऐश की जिन्दगी जीए तो आपको कैसा लगेगा.  इसी कड़ी में शाइन सिटी के जालसाजों पर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट बड़ी कार्रवाई करने जा रही है. हालांकि पुलिस शाइन सिटी के अधिकतर जालसाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. 


जानकारी के अनुसार इनके कई प्लाट्स है जैसे लखनऊ व प्रयागराज में इनके 107 प्लाट्स और दो लक्जरी फ्लैटों की जानकारी पुलिस को मिल चुकी है. अब गैंगस्टर एक्ट के तहत इनकी करोड़ों की सम्पत्तियां कुर्क करने का आदेश जारी हो गया है. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में सम्पत्तियों के कुर्की की यह कार्रवाई अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.  पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि इसके लिए चार टीमें गठित कर दी गई है. इसके साथ ही लखनऊ व प्रयागराज के डीएम व पुलिस कप्तानों को  इसकी जानकारी दी गई है. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शाइन सिटी के एमडी राशिद नसीम की संपत्तियां कुर्क होंगी. 

 आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा के जरिए इनकी सम्पत्तियों का ब्योरा जुटाने के बाद उनका भौतिक सत्यापन भी कराया गया है. फिलहाल राशिद नसीम विदेश भाग गया है. लेकिन उस पर शिकंजा कसा जा रहा है. पिछले साल पुलिस टीमों ने जालसाजी का धंधा करनेवाले शाइन सिटी के कई लोगों को गिरफ्तार किया था. इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी. अब इसी धारा के तहत कुर्की की कार्रवाई होने जा रही है.

 पुलिस कमिश्नर के अनुसार लखनऊ के तहसील बक्शी तालाब में दस प्लाट,  प्रयागराज के बारा तहसील में 81 प्लाट, मोहनलाल गंज में 16 प्लाट, लखनऊ थाना महानगर और सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के दो लक्जरी फ्लैट्स कुर्क होंगी। सरकारी अभिलेखों के अनुसार इन सम्पत्तियों का कुल अनुमानित मूल्य 18 करोड़ 15 लाख रुपए है.

इस खबर को शेयर करें: