वाराणसीः लोहता थाना क्षेत्र के रिंग रोड अनंतपुर में 24 सितंबर को गड्ढे में फेंकी हुई एक अज्ञात युवती की लाश पुलिस को बरामद हुई थी लाश के पास से मृत युवती की कोई शिनाख्त हो सकने लायक सामान नहीं मिला था. पुलिस ने शव का पंचनामा करके शिनाख्त की लाख कोशिश किया मगर शिनाख्त नहीं हो पाई थी.
जिसके बाद मीडिया सेल की मेहनत काम आई और मृत्यु टी के फोटो को मीडिया सेल ने वायरल किया. आखिर वाराणसी पुलिस के सोशल मीडिया सेल की मेहनत रंग लाई और वायरल फोटो के आधार पर मृत युवती की शिनाख्त शिवपुर बसही निवासिनी अर्चना पटेल के रूप में हुई। मृत् युवती की शिनाख्त खुद उसके परिजनों ने आकर किया और पुलिस ने उनके शिनाख्त के आधार पर मामला दर्ज कर अब कार्यवाही शुरू कर दिया है.
मृतक युवती का पोस्टमार्टम हो रहा है। पुलिस को मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है और पुलिस इसकी ही कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर रही है। हर एक दो और दो की कड़ी जोड़ी जा रही है और लोहता पुलिस इस अज्ञात हत्या का जल्द बड़ा खुलासा कर सकती है.
बताते चलें कि जिस स्थान पर हत्या कर युवती को फेंका गया था उसी स्थान के कुछ दूर रोड पर पुलिस को कई शराब की बोतलें मिली थी।
जिससे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद मौके पर एक से अधिक लोग थे। पुलिस अब इसकी भी जांच में जुटी है की युवती को यहां लाकर मारा गया है अथवा उसकी हत्या कहीं और किया गया है और लाश को यहां लाकर फेंक दिया गया है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है। साथी ही पुलिस ने शव मिलने की जगह से चारों तरफ जाने वाले कैमरों का फॉलो अप लेना शुरू कर दिया है। परिजनों ने मीडिया से अभी कुछ भी नहीं बताया है।
रिपोर्ट जगदीश शुक्ला