वाराणसीः जगत जननी मां कुष्मांडा जी का वार्षिक श्रृंगार की झांकी एवं विराट आरती का चौथा दिन श्रृंगार महोत्सव एवं छह दिवसीय (बरही उत्सत्व) संगीत समारोह का आयोजन किया गया है. अपनी प्रस्तुति देते मनोज तिवारी मृदुल गायक एक झलक पाने को बेताब दुर्गाकुंड के नगर वासी मां के सामने मनोज तिवारी ने काला टीका काला टीका माई के नजर में लग जाए.![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1694847890-1930950635.jpg)
मंदिर अब सजने लगा है भगवा रंग चढ़ने लगा है अपनी मधुर सुरों से चाहने वालों का दिन जीता मंदिर में पैर रखने की जगह नहीं थी. सभी भक्तों मां की दरबार में झूमते नजर आए. वही प्रशासन की तरफ से दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी अश्वनी राय ने अपने टीम के साथ मौजूद रहे.
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी