![Shaurya News India](backend/newsphotos/1654848776-_96921729_policedrone.jpg)
वाराणसीः कानपुर हिंसा के बाद अब यूपी पुलिस हर जिले में अलर्ट हो गई है. खास कर जुमे की नमाज को लेकर पूरे प्रदेश में प्रशासन फ्लैग मार्च कर रही है. इसी क्रम में वाराणसी को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. हाल ही में चल रहे. शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में पुलिस की फुट पेट्रोलिंग जारी है, तो ज्ञानवापी मस्जिद में होने वाली जुमे की नमाज को लेकर सख्त सुरक्षा इंतजाम किये गए हैं. वहीं, पुलिस ड्रोन कैमरों से मस्जिद एरिया में खास कर नजर रख रही है. ड्रोन कैमरों मकानों की छतों की निगहबानी कर रहे हैं.
बता दें कि कल ही पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने सभी से आपसी सौहार्द से रहने की अपील की थी और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की बात कही थी, जिसके बाद मुस्लिम धर्म गुरुओं, अंजुमन मसाजिद कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेटरी एसएम यासीन ने लेटर जारी कर सभी से अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही थी. श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर-4 पर इस समय बैरिकेडिंग की गयी है और सभी को कड़ी सुरक्षा चेकिंग के बाद ही अंदर प्रवेश मिल रहा है.