Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में हौसला बुलंद बदमाशो ने एक दरोगा को गोली मार कर उसकी पिस्टल, मोबाइल और पर्स लूट लिया है। मिल रही प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दरोगा को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। समाचार लिखे जाने तक चिकित्सक सीने में लगी गोली निकालने का प्रयास कर रहे है। स्वस्थ स्थिति की अभी जानकारी नही मिल पा रही है।

घटना के सम्बन्ध में मिल रही जानकारी के अनुसार लक्सा थाने पर तैनात दरोगा अजय यादव रोहनिया थाना क्षेत्र स्थित जगतपुर नाहर के पास से गुज़र रहे थे, उसी समय अजय यादव को तीन बदमाशो ने घेर लिया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए है। घटना को अंजाम देकर तीनो बदमाश दरोगा की पिस्टल, मोबाइल और पर्स लेकर फरार हो गए।

घटना की सुचना पर मिलते ही विभाग में हडकंप मचा गया है। पुरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है। हर एक की तलाशी और रोक टोक जारी है। घटना स्थल पर एडिशनल सीपी ग्रामीण ने भी जाकर मौके का मुआयना किया साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम भी समाचार लिखे जाने तक मौके पर पहुच चुकी है। समाचार लिखे जाते समय घायल एसआई की स्थिति स्थित है और आपरेशन द्वारा गोली निकाल दी गई है।


मौके पर कई उच्चाधिकारियों के आने का समाचार प्राप्त हो रहा है। बताते चले कि दरोगा अजय यादव 2015 बैच के एसआई है और वर्त्तमान समय में लक्सा थाने पर पोस्टेड है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। मिल रहे समाचारों के अनुसार पुलिस की कई टीमे घटना स्थल पर मौजूद है।
सम्पूर्ण ग्रामीण इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर बदमाशो की तलाश की जा रही हैं।

 

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: