Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः प्रयागराज से घूमने आए युवक की गंगा में स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने से मौत हो जाने से मचा कोहराम दशाश्वमेध घाट पर सोमवार की भोर में 3 बजे गंगा स्नान करते समय युवक गअरे पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। गोताखोरों की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।

प्रयागराज से काशी घूमने के लिए 7 लोगों का दल आया हुआ था। इसमें शामिल बहरिया प्रयागराज निवासी यादव उम्र 15 वर्ष सोमवार की भोर में दशाश्वमेध घाट पर गंगा में नहाने लगा इसी दौरान अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया जिसके कारण आदित्य की मौत हो गई आए हुए लोगों की सूचना के बाद गोताखोरों की मदद से आदित्य की तलाश की गई.


काफी मशक्कत के बाद आदित्य के शव गंगा से बाहर निकाला गया। परिवार वालों को सूचना देते हैं जैसे आदित्य के परिवार में कोहराम मच गया बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आदित्य काशी घूमने आए हुए थे लौटने पर परिवार को ऐसा दिन देखना पड़ेगा जो कभी सपने में सोचे भी नहीं थे जैसे उनके घर का सारा संसार ही लूट गया हो परिवार वालों का रो-रो कर बहुत ही बुरा हाल है।

रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी

इस खबर को शेयर करें: