वाराणसीः पुलिस टीम आम जनता के सहयोग के लिए बनी है ये बात आज वाराणसी के पुलिस ने साबित कर दी है. इसी क्रम में वाराणसी ग्रामीण पुलिस की सर्विलांस टीम ने पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत त्रिपाठी ने दिशा निर्देशन में विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए लगभग 30 मोबाइल को ढूंढ निकला और मोबाईल मालिकों को सौंप दिया. खोए हुए मोबाइल को पाकर लोंग बहुत खुश हुए, लोगों ने पुलिस को धन्यवाद किया.
पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि विभिन्न कार्यालयों में लोग प्रार्थना पत्र देकर मोबाइल गुम होने की खबर देते हैं. वैसे तो इसकी प्राथमिकता नहीं होती है लेकिन हम बाकी सारे कार्यों के साथ गुम मोबाइलों को भी तलाश करते हैं. ऐसे ही 30 मोबाइल सर्विलांस सेल ने ढूंढ निकाले हैं जिनकी कुल कीमत साढ़े 3 लाख है. मोबाइल देने के लिए आज सभी लोगों को बुलाया गया था. उन्होंने बताया कि इन मोबाइलों को ढूंढने में लगे सर्विलांस टीम के जवानों को ढाई हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है.
रिपोर्ट- शिवम् दुबे