![Shaurya News India](backend/newsphotos/1654080767-WhatsApp Image 2022-06-01 at 4.24.50 PM.jpeg)
वाराणसीः वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के तहत सरकार ने एक जिला एक खेल को बढ़ावा देने के लिए वाराणसी को कुश्ती के लिए चुना गया है. इसके तहत आज सिगरा स्थित डॉ संपूर्णानंद स्टेडियम में कुश्ती के बढ़ावा के लिए खेलो इंडिया के तहत शुरुआत की गई है. जिसमें 30 पुरुष 15 महिलाएं प्रशिक्षण लेगी. इसके लिए कोच गोरख यादव के नेतृत्व में रेसलर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
अभ्यास करने आए खिलाड़ियों ने बताया कि खेलो इंडिया के तहत भारत सरकार द्वारा वाराणसी को कुश्ती में चयन किया गया है जिसकी आज शुरुआत हुई है वही खिलाडीयों का कहना है की हम लोग कई सालों से कुश्ती का प्रशिक्षण ले रहे हैं. पर अब सिगरा स्टेडियम में बने कुश्ती हाल में प्रशिक्षण लेंगे. जिससे हमारे खेल में सुधार आएगा और हम भी नेशनल लेवल खेलने की तैयारी कर सकेंगे.
कोच गोरखनाथ यादव ने बताया कि बताया की एक जिला एक खेल को चुना गया है, इसी के तहत वाराणसी को रेसलिंग मिला है. आज खेलों इंडिया के तहत इसकी शुरुआत सिगरा स्टेडियम में की जा रही है. इसके लिए अभी तक 65 बालक एवं 15 बालिकाओं ने फॉर्म लिया है. एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है जो 2-3 दिन में कर लिया जाएगा, पर ट्रनिंग की शुरुआत आज से शुरू हो गई है. यहां पर जो अभ्यास करेगा उसको फायदा जरूर मिलेगा.
रिपोर्ट- अनंत कुमार