![Shaurya News India](backend/newsphotos/1672379679-vlcsnap-2022-12-30-11h25m21s763.png)
Varanasi : राशन वितरण में कुछ कोटेदार द्वारा धड़ल्ले से की जा रही है राशन वितरण में चोरी आम नागरिक का हक हिस्सा कुछ कोटेदार द्वारा छीना जा रहा है और राशन वितरण में प्रति यूनिट के पीछे कम टोला जा रहा है और विरोध करने पर आम नागरिक को धमकी दी जा रही है कि आपका राशन कार्ड काट दिया जाएगा और मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे. इन कोटेदारों को ऊपर के अधिकारियों का डर व भय नहीं है और धड़ल्ले से कोटेदार द्वारा अनाज की चोरी की जा रही है और इन कोटेदारों को शासन प्रशासन का कोई डर और भय नहीं है.
गरीबों का हक छीना जा रहा है और कार्ड धारकों के विरोध करने पर इनका राशन कार्ड काटने की धमकी दी जा रही है.