Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना के तहत नराज युवको का कोहराम अब वाराणसी में भी देखने को मिला है. कैंट स्टेशन पर शुक्रवार सुबह युवाओं ने सेना भर्ती की नई योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्रों ने बस और कार की कांच भी तोड़ दिए है. पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग को भी छात्रों ने गिरा दिया है. उपद्रव इतना बढ़ने लगा कि
कैंट स्टेशन के बाहर रोडवेज की 20 बसों और ठेले आदि को तोड़ दिया. उपद्रव बढ़ता देख पुलिस ने छात्रों को खदेड़ना शुरू कर दिया. साथ ही 6 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है. 
वाराणसी बनाम बिहार साफ साफ नजर आ रहा है छात्रों का यही कहना है की जो युवा वर्षों से सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे है सरकार ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया है. सालो से सेना में भर्ती नहीं निकाली गई और अब निकली भी तो संबिदा पे हमें ये मंजुर नहीं है. 

हांलाकि घटना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जीआरपी और आरपीएफ के अलावा 3 थानों की फोर्स और पीएसी मौके पर तैनात कर दी गई है. उपद्रव को रोकने का पुरा प्रयास किया जा रहा है.

रिपोर्ट- कर्मवीर सिंह

इस खबर को शेयर करें: