गोपीगंज /भदोहीः एनसीसी के स्थापना दिवस पर सेंट थॉमस स्कूल गोपीगंज के कैडेट्स ने मिनी स्टेडियम में साफ सफाई के साथ पौधरोपण किया. स्टेडियम मे फलदार सहित विभिन्न प्रजाति के कुल डेढ़ सौ पौधे लगाये. हरदेव पुर चकमानधाता स्टेडियम में शनिवार को एनसीसी का स्थापना दिवस मनाया गया. विद्यालय में पहुंचे सेंट थॉमस स्कूल के बच्चों के साथ प्रधानाचार्य बृंडा सैम ने पौधारोपण किया. स्टेडियम की साफ सफाई की आम,अमरूद, नीम,बरगद,पीपल आदि जैसे फलदार व छायादार पौधरोपण कर स्थापना दिवस मनाया.
प्रधानाचार्य बृंडा सैम ने कहा कि बच्चों सहित अध्यापकों ने पौधा रोपण कर यह संदेश दिया कि छायादार व फलदार वृक्ष लगाने से जहां वातावरण शुद्ध होता है व शुद्ध हवा मिलती है. छायादार वृक्ष से पशु पक्षी व राहगीरों को छाया मिलता है. इस अवसर पर एनसीसी ए एन ओ शुभम श्रीवास्तव, जीएस दुबे गजेंद्र श्रीवास्तव, विद्या जायसवाल सहित विद्यालय के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.
रिपोर्ट- जलिल अहमद