Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः मंडुआडीह थाना क्षेत्र के गोकुल नगर चांदपुर में किराए के मकान में रहने वाले सब्जी विक्रेता राम लखन सोनकर की बुधवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार लालमन यादव के मकान में पिछले 2 वर्षों से राम लखन सोनकर किराए पर रहते थे. मूल निवासी कैंट थाना क्षेत्र के टकटकपुर के निवासी थे गुरुवार की देर शाम कीराये के आवास में ही मौत हो गई. बेटे चंदन ने पिता की मौत पर संदेह जताया है. उसका कहना है कि पिता के मुंह से झाग के साथ खून भी निकल रहा था. पुत्र ने इसकी सूचना मंडुआडीह थाना को दी.

 मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि राम लखन लंबे समय से बीमार चल रहे थे. दवाओं का सेवन भी करते थे मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी.

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: