Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

लखनऊः फिल्म जगत से एक बेहद दुख भरी खबर आई है. हिन्दी फ़िल्मों और टेलीविजन जगत में अपनी अभिनय का लोहा मनवाने वाले दिग्गज अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन हो गया है.  मिथिलेश काफी लंबे समय से दिल की बीमारी से पीड़ित थे, कुछ दिनों पहले ही उन्हे हार्ट अटैक आया था, उनका लखनऊ में इलाज करवाया जा रहा था. 68 वर्षीय मिथिलेश कल 3 अगस्त की शाम को अपनी अंतिम सांस ली.

 

मिथिलेश के निधन की खबर आने के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.


मिथिलेश के दामाद आशीष चतुर्वेदी ने  सोशल मीडिया पर उनके मृतयु की पुष्टि की. आशीष ने फेसबुक पर मिथिलेश की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता थे,आपने मुझे दामाद नहीं बल्कि एक बेटे के तरह अपना प्रेम दिया, भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

आपको बता दें कि मिथिलेश चतुर्वेदी ने  सलमान खान, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के साथ कई बड़ी और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.  उन्हे अभिषेक बच्चन की बंटी और बबली, ऋतिक रोशन की कृष और सलमान खान की फिल्म रेडी में देखा गया था. मिथलेश चतुर्वेदी को सबसे ज्यादा पहचान ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया से मिली.


 

इस खबर को शेयर करें: