
मुरादाबादः जिले के थाना गलशहीद इलाके में मारपीट का मामला सामने आया है. जहां पुरानी रंजिश के कारण कुछ लोगों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट की गई. बताया जा रहा है कि लंगड़े की पुलिया पर कुछ लोगों द्वारा एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया. हमला की वजह पुरानी रंजीश बताई जा रही है.
घायल युवक फर्निचर का कारोबार करता है.
घायल युवक राजा ने बताया कि रईस पार्षद का दबंग बेटा वसीम और उसके साथियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की. मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं मारपीट के बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सूचना के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई..
रिपोट मनोज कश्यप