बक्शरः जिले में एक कैदी का जेल में गाना गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि कैदी को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद वह हवालात के अंदर से ही दारोगा जी से मिन्नतें करने लगा.
हवालात में बंद कैदी भोजपुरी गायक पवन सिंह का फेमस गाना दरोगा जी हो...चार दिन पियवा बा नापाता गा रहा है. कैदी की सुरीली आवाज में गाना सुन रहे पुलिसवाले उसका वीडियो बनाने के साथ खुद भी गुनगनाने लगते है.
रिपोर्ट- मो तसलीम