मिर्जापुरः विधुत समाधान दिवस के क्रम में सोमवार को पिरल्लीपुर पावरहाउस पर विधुत समाधान दिवस लगाया गया, यह समाधान दिवस 12 सितंबर से 19 सितंबर तक चलेगा. इस कैंप में लोगों की सहायता हेतु लगाएं गए अपना दल एस के पदाधिकारियों में अपना दल एस के जिला महासचिव संदीप पटेल और मनीष पटेल, अरविंद पटेल, आलोक पटेल, रविशंकर पटेल दीपक पटेल के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहें.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के उर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं की समस्यायों को समाधान तथा विधुत संबंधित शिविर उपकेंद्रों पर लगाकर उपभोक्ताओं के बकाया बिल का भुगतान, कनेक्सन,लोड बढ़ाने,या मीटर लगाने के लिए आवेदन, टांसफार्मर,फीडर,लो बोल्टेज, अथवा जर्जर तार जैसी समस्याओं सम्बंधित समाधान की जानकारी प्राप्त करना और त्वरित निस्तारण करना,यह समाधान दिवस प्रत्येक दिन सुबह आठ बजे से से शाम तक चलेगा. इस संचालन कि जिम्मेदारी विधुत विभाग के अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों को भी दि गई है.