![Shaurya News India](backend/newsphotos/1665041152-Screenshot 2022-10-06 002531.png)
वाराणसीः आशापुर स्थित बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में काशी उत्तर भाग के संघचालक डॉ हेमन्त गुप्ता, मुख्य अतिथि ओमप्रकाश, पूर्व सैनिक भारतीय नौसेना एवं मुख्य वक्ता दीनदयाल , प्रांतीय संपर्क प्रमुख उपस्तिथ थे. सर्वप्रथम मंचस्थ अतिथियो द्वारा शस्त्र पूजन किया गया. इसके उपरांत मुख्य वक्ता दीनदयाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज सम्पूर्ण देश अधर्म पर धर्म के , असत्य पर सत्य के एवं बुराई पर अच्छाई के विजय का महोत्सव मना रहा है, जिसे समग्र रूप में हम विजयादशमी महोत्सव के रूप में जानते हैं.
यह विजयोत्सव विजयदशमी के रूप में समग्र भारतवर्ष में मनाया जा रहा है, जहां एक तरफ पूरे भारत में एक असत्य का माया जाल बुना जा रहा है, वहीं हम सभी सनातनी बंधुओं ने अपने- अपने परिवारों में शक्ति की उपासना की है. शक्ति की उपासना देश के अंदर बुराइयों को समाप्त करने के लिए ,सामाजिक कलह- विद्वेष को दूर करने के लिए, जातीय भेदभाव को हमेशा- हमेशा के लिए समाप्त करने एवं सामाजिक समरसता को स्थापित करने के लिए पूरे देशवासियों ने शक्ति की उपासना की है.
नौ दिनों की उपासना के पश्चात दसवां दिन विजयदशमी का होता है, विजयदशमी सिर्फ शुभकामनाओं का पर्व मात्र नहीं है ,विजयदशमी का विशेष महत्व है यह विजय का दिन है, इस दिन जिस कार्य को शुरू किया जाता है उसमें अवश्य विजय मिलती है ,इसी महत्व को केंद्र में रख कर विजयादशमी के ही दिन 27 सितंबर 1925 को परम पूज्य सर संघ चालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जी ने राष्ट्र में देशभक्ति के लिए प्रचंड ,प्रखर प्रवाह हेतु राष्ट्रहित में एक चिंतन मनन कर्तव्यनिष्ठ तथा ध्येयनिष्ठ संस्था की स्थापना करते है ,जिसे हम सभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रूप में जानते हैं.
ऐसा कहते हैं कि द्वापर में प्रभु श्रीकृष्ण, त्रेता में प्रभु श्रीराम ,अब कलयुग में केशव बलिराम का अवतरण ही समग्र समाज में, जनमानस में राष्ट्रभक्ति जागृति करने के लिए हुआ है. संघ आज 97 वर्ष का हो गया है और अनंत तक चलता ही रहेगा. क्योंकि इसका मंत्र ही है चरैवेति. संघ में सम्पूर्ण समाज के लिए सामाजिक ,सांस्कृतिक उत्थान का कार्य किया जाता है . जिसके लिए संपूर्ण समाज का सहयोग लिया जाता है, इसलिए संघे शक्ति कलियुगे का उद्घोष किया जाता है.
संपूर्ण समाज को जागृत करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का उद्भव हुआ है, जिसका उद्देश्य भारतवर्ष को परम वैभव पर ले जाना है.कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ओमप्रकाश ने राष्ट्रहित के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन गौतम नगर कार्यवाह विनोद ने और धन्यवाद प्रकाश डॉ राहुल सह सेवा प्रमुख काशी उत्तर भाग ने किया.