चंदौलीः चकिया तहसील अंतर्गत शहाबगंज ब्लाक के लटाव गांव में सफाईकर्मी के नियुक्ति ना होने से गन्दगी का अंबार लगा हूआ है. जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. जिससे नाराज ग्रामीणों ने जिम्मेदार अफसरों के विरुद्ध गांव में जमकर प्रदर्शन किया.
लापरवाह कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग उठायी साथ ही गंदगी से संक्रमण फैलने की आंशका जताई है. अपने हाथ से सफाई करने को ग्रामीण मजबूर है.
इस मामले से संबंधित जानकारी हेतु एडीओ पंचायत शहाबगंज को फोन किया गया तो फोन बंद आ रहा था. ग्रामीणो ने जिलाधिकारी सफाई कर्मी की नियुक्ति करने की मांग की है.
प्रदर्शन करने वालो में आनंद कुमार, पवन कुमार, नितेश,अभय, अजीत, मिथलेश, छोटू,निरहू, गोपी, अनिल इत्यादि लोग रहे.
रिपोर्ट- मो तललीम