Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


फतेहाबाद/ आगरा:- ब्लॉक फतेहाबाद की ग्राम पंचायत वाजिदपुर के ग्रामीण विजेन्द्र सिंह ने थाना डौकी से लिखित प्राथना पत्र बाजिदपुर के गांव पुरा आसे में दलाल कालीचरन पुत्र वालमकुन्द पर आरोप लगाया. प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना के नाम पर 5000 रुपए लेकर आवास दिलाने का  झांसा दिया और आवास सूची में नाम होने के बाद एक भी किस्त नहीं आई और इधर- उधर घुमाकर कह रहा है कि आपके पैसे किसी और व्यक्ती के खाते में पहुंच गए हैं. दलाल कालीचरन पुत्र वालमकुन्द पर 5000 रुपए की अवैध वसूली की थाना डौकी में लिखित शिकायती पत्र देकर शिकायत की है.

 वहीं, ग्रामीण ने पूरे मामले की  जांच कराकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. जिससे आगे से गरीबों के हक पर दलालों के द्वारा डांका ना डाला जा सके और गरीबों को उनका हक पूरी ईमानदारी से मिले. कुछ दिनपूर्व ग्रामपंचायत वाजिदपुर में महिलाओं ने (दलाल) कालीचरन, रोजगार सेवक,व सचिव पर अवैध वसूली का आरोप लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी बायरल हुआ था. अब देखने वाली बात होगी कि ग्रामपंचायत बाजिदपुर में ना जाने कितने गरीब अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. उनको न्याय दिलवा पाएंगे और ऐसे तमाम भ्रष्ट दलालों पर नकेल कस पाएंगे या ऐसे ही भ्रष्टाचार का खुला खेल चलता रहेगा. सरकार की छवि इसी तरह धूमिल होती रहेगी.

रिपोर्ट- आरती यादव

इस खबर को शेयर करें: