![Shaurya News India](backend/newsphotos/1690779293-WhatsApp Image 2023-07-16 at 2.28.30 PM.jpeg)
Varanasi : किस तरह सरकारी योजना से बनाई जा रही महमूदपुर ग्राम पंचायत इंटर लाकिंग सड़के लाल बालू की जगह सफेद बालू मिलाकर मानक से किया जा रहा है खिलवाड़ इसमें मिलीभगत ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पूर्ण रूप से लिप्त है पहली बरसात में किस तरह सड़क के किनारे जोड़ी हुई बाह धाराशाही हो गई है जो की मोदी और योगी जी भ्रष्टाचार के खिलाफ है.
इस ग्राम पंचायत इंटर लाकिंग सड़क के निर्माण में मानक की पूरी तरह कमी की गई है पहली बरसात को किस तरह दीवाल गिर पड़ा है यह किसकी जिम्मेदारी है ग्राम प्रधान या ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कोन जिम्मेदारी लेगा और किसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी कोन जिम्मेदार है किसकी दाइत्व होगी इसे भ्रष्ट के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाना चाहिए ऐसे हमारे मोदी और योगी जी देश के विकास के लिए 24 घंटा लगाकर कार्य कर रहे हैं.
कुछ ऐसे ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है यह जांच का विषय है.