बांदाः चित्रकूट जिले के कर्वी ब्लॉक के ग्राम पंचायत भरथौल के ग्राम प्रधान राजकुमार के द्वारा तानाशाही देखने को मिली है. ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान ने कहा कि जो तुम्हें दिखाएं वह कर लो जबकि पिछले वर्ष मई महीने से रास्ता बनवाने का काम चल रहा है जो की बोर्ड में दिखाया गया है लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि अभी तक काम शुरू ही नहीं किया गया. जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अब देखने वाली बात यह होगी क्या जिम्मेदार अधिकारी संज्ञान में लेकर रास्ता बनवा पाएंगे या फिर इसी तरह मनमानी चलती रहेगी.
रिपोर्ट- सुनील यादव