Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

राजगढ़ मीरजापुरः विकास खंड राजगढ़ अन्तर्गत ग्राम सभा करौंदा में राहगीरों द्वारा मगरमच्छ देखा गया, ग्रामीणों द्वारा संत नगर पुलिस चौकी व वनकर्मीयों को सूचित किया गया. लेकिन घंटों इंतजार करने के बाद भी जब कोई वनकर्मी उपस्थित नहीं हुआ, तो ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए कड़ी मसक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ कर रस्सी से बांध दिया.


रात्रि भर वनकर्मियों का इंतजार करते रहे गुरुवार की चार वनकर्मी मोटरसाइकिल सवार होकर आए ग्रामीणों ने मगरमच्छ को वनकर्मियों सौंप कर राहत की सांस ली.


बता दें वनकर्मी मगरमच्छ को मोटर साइकिल पर सिरसी बांध छोड़ने के लिए ले गए कुछ उपस्थित ग्रामीणों द्वारा पूछा गया कि आप लोगों के द्वारा मगरमच्छ को क्यों बाइक पर लाद कर ले जाया जा रहा है, तो वनकर्मी ने कहा हम लोगों को कोई फंड नहीं मिलता है इसलिए हमारे पास जो साधन संसाधन है उसी द्वारा कार्य किया जाता हैं.

रिपोर्ट- भोलानाथ यादव

इस खबर को शेयर करें: