चंदौलीः सदर तहसील क्षेत्र के तेजोपुर गांव में कोटेदार पर राशन न देने व घटतौली का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। कार्ड धारकों का कहना है कि मानक के अनुरूप राशन का वितरण नहीं किया जाता है और कोटेदार 35 किलो की जगह 30 किलो ही राशन देता है। 20 किलो की जगह 18 किलो राशन देता है। घटतौली का विरोध करने पर कोटेदार मारपीट पर अमादा हो जाता है। कार्डधारकों का कहना है कि कोटेदार की मनमानी की शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से की गई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है। वही ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कोटा निरस्त करने की मांग की।
दरअसल सदर तहसील क्षेत्र के तेजोपुर गांव में ज्ञानी देवी के नाम से कोटा आवंटित है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार ज्ञानी देवी का पति राशन को लेकर ग्रामीणों से बदसलूकी करता है और राशन में घटतौली करता है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम सदर से की। जिसके बाद एसडीएम ने सप्लाई इंस्पेक्टर को सौंपी है। जिसके बाद सप्लाई इंस्पेक्टर गांव में पहुंचकर कार्डधारकों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर उचित कार्रवाई का आस्वासन दिया।
रिपोर्ट- जय शंकर तिवारी