Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


चकिया- विकासखंड के सिकंदरपुर गांव में लो वोल्टेज के चलते जल निगम की पानी टंकी से पानी की आपूर्ति ठप है। इससे नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को हाथों में बाल्टी, डिब्बा लेकर जमकर विरोध किया।

विकासखंड के सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सिकंदरपुर में पिछले 25 दिनों से पेयजल की किल्लत को लेकर ग्रामीण परेशान है। कई बार बिजली विभाग और जल निगम के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन उसका निस्तारण नहीं किया जा सका। लोगों का कहना है कि लो वोल्टेज की समस्या के चलते पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस दौरान ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता और सिकंदरपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष शीतला केसरी ने अधिकारियों सहित क्षेत्रीय विधायक को मामले की जानकारी देते हुए चेताया की समस्या का निदान नहीं निकाला गया तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

प्रदर्शन करने वालों में मजीद, मंसूरी, ज्योति विश्वकर्मा, जवाहिर विश्वकर्मा ,निरहू विश्वकर्मा, चंद्रशेखर विश्वकर्मा, ब्रह्मा गुप्ता, सलीम, रोहित, सलामू, अजीत आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- कार्तिकेय पान्डेय

इस खबर को शेयर करें: