![Shaurya News India](backend/newsphotos/1654673045-download.jpg)
कानपुरः हिंसा के कुछ दिन बित चुके है लेकिन फिर भी यह मामला लगातार सुर्खीयों में बना हुआ है. प्रशासन हिंस में शामिल लोगों पर नकाम कस रही है और इनकी खोजी पकड़ जारी है.. ताजा जानकारी के अनुसार अब तक 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, 147 अवैध संपत्तियों की पहचान की गई है साथ ही पोस्टर में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कवायत लगाई जा रही है की जल्दी ही इन पर बुल्डोजर चल सकता है.. इसी दौरान शहर के काजी मौलाना अब्दुल कुद्दूस हादी ने कहा कि अगर कानपुर में बुल्डोजर चला तो लोग कफन बांध करके बाहर भी निकल आएंगे.
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है. आपको बात दें कि गिरफ्तार आरोपियों में से कुछ नाबालिग भी हैं. और पुलिस के मुताबिक कुछ लोगों ने खुद आकर सरेंडर भी किया है. गिरफ्तार आरोपियों पर कार्रवाई चल रही है.
रिपोर्ट- श्वेता सिंह