![Shaurya News India](backend/newsphotos/1670305683-वायरल.png)
वाराणसीः ट्रैफिक जवान और ऑटो चालकों के बीच में कहासुनी का वीडियो हो वायरल हो रहा है. सच्चाई को जानने के लिए इसकी उच्च स्तरीय जांच करनी चाहिए. ऑटो चालक आरोप लगा रहा है कि ₹50 ना देने की स्थिति में गाड़ी को बंद करने के लिए धमकी दी जा रही है. डंडे से उनको मारा जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ वीडियो में देख सकते हैं कि ट्रैफिक के जवान और होमगार्ड कह रहे हैं कि मेरी वर्दी फाड़ दिए हो अगर वर्दीपर कोई हाथ लगाता है तो यह गलत है लेकिन रही बात की वर्दी पर या किसी इंसान पर कोई व्यक्ति अगर हाथ लगाता है तो कोई ना कोई बात विवाद जरूर होता है.
देखना यह है कि उच्च अधिकारी अब इस मामले को किस तरीके से लेते हैं वायरल वीडियो का सत्यापन कराने की कृपा करें उच्च अधिकारी
और इंग्लिशिया लाइन पर धर्मशाला के सामने पंडित कमलापति त्रिपाठी की मूर्ति के सामने अवैध रूप से जो ऑटो स्टैंड है जो कि बीच रोड में बड़ी संख्या में ऑटो चालक भरते हैं उस पर भी थोड़ा ध्यान उच्च अधिकारी देने की कृपा करें जिससे आम जनमानस अपने वक्तव्य तक पहुंचने में आसानी हो.