भदोहीः क्रय विक्रय सहकारी समिति गोपीगंज का चुनाव सकुशल संपन्न हो गया भाजपा के अधीकृत प्रत्याशी रहे वीरेंद्र शुक्ला वीरु जहा निर्विरोध सभापति निर्वाचित घोषित हुए वही प्रवीण कुमार राय को उप सभापति निर्वाचित घोषित किया गया. निर्वाचन अधिकारी रहे युवा कल्याण अधिकारी दिनेश कुमार त्रिपाठी ने उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया. इसके साथ ही अन्य स्थानों पर भेजे जाने वाले सदस्य का चयन किया गया.
प्रबंध समिति के सदस्यों का चुनाव बुधवार संपन्न हो जाने के उपरांत गुरुवार को क्रय विक्रय सहकारी समिति के सभापति व उपसभापति के चुनाव के लिए नामांकन किया गया. सभापति पद के लिए निवर्तमान सभापति राजेन्द्र कुमार सिंह मून्नू की पत्नी श्रीमती शोभा सिंह व वीरेंद्र शुक्ला ने नामांकन दाखिल किया था. नामांकन पत्र वापसी के समय शोभा सिंह ने नामांकन वापस ले लिया.
इसी तरह उप सभापति के लिए प्रवीण कुमार राय व विजय बहादुर ने नामांकन किया था जिसमें विजय बहादुर का नामांकन वापस हो गया तो सभापति पद पर वीरेद्र शुक्ल वीरु व उप सभापति पद पर प्रवीण राय को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा होते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर खुशी जाहिर की. इसके साथ ही जिला सहकारी बैंक लिमिटेड वाराणसी के लिए आठ , इफको के लिए तीन व डी सी एफ व पी सी एफ के एक एक सदस्य का चयन किया गया.
इस मौके पर ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे ,रमेश पांडेय ,अश्वनी अग्रवाल ,मनोज मिश्र ,डॉक्टर राजेश सिंह ,पप्पू सिंह,राहुल चौबे,विनीत सिंह ,गब्बर सिंह ,अरुण मिश्रा,संजय मिश्रा ,विजय शंकर मिश्रा आदि रहे.
रिपोर्ट- जलील अहमद