Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली: जिले की राजनीति के शलाका पुरुष विरेंद्र सिंह नहीं रहे। 79 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। सदर ब्लाक अंतर्गत जसुरी गांव निवासी विरेंद्र सिंह पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे। शनिवार तड़के बीएचयू में उन्होंने अंतिम सांस ली, जहां उनका इलाज चल रहा था। निधन की खबर से समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई। पुत्र संजय सिंह वर्तमान में सदर ब्लाक के प्रमुख हैं। 


प्रमुख के नाम से मशहूर विरेंद्र सिंह का चंदौली की राजनीति में खासा दबदबा रहा। खासकर सदर ब्लाक में वर्षों तक उनकी हनक चलती रही। खुद भी लंबे समय तक ब्लाक प्रमुख रहे और पत्नी, बहू और बेटे को भी ब्लाक प्रमुख की कुर्सी पर बैठाया। सपा और बीजेपी दोनों दलों में उनकी गहरी पैठ थी। बड़े नेताओं से अच्छे संबंध थे। 1996 में सपा के टिकट पर चिरईगांव से विधान सभा का चुनाव लड़ा लेकिन जीत से कुछ दूर रह गए। मुगलसराय विधान सभा सीट पर भी किस्मत आजमाई लेकिन यहां भी निराशा हाथ लगी.


इसके बाद जनता पार्टी के टिकट पर लोक सभा चुनाव में भी उतरे थे। लेकिन उन्हें ब्लाक प्रमुख की कुर्सी ही रास आई। इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य भी रहे। उनके निधन से समर्थक काफी मर्माहत हैं।

रिपोर्ट- प्रदीप दुबे

 


 

इस खबर को शेयर करें: