Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 वाराणसीः मंगलवार को रामनगर क़िले के समीप स्थित श्री लक्ष्मी- नारायण मंदिर पर विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल, रामनगर काशी महानगर इकाई ने स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महानगर उपाध्यक्ष श्रीमान उमेश मिश्रा, सह- मंत्री (महानगर) प्रमोद भनौल व बजरंग दल संयोजक (महानगर) यश नाईक ने दीप प्रज्वलन व बाल स्वरूप श्री कृष्ण जी के चित्र पर संयुक्त रूप से माल्यार्पण किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता महानगर उपाध्यक्ष उमेश मिश्रा जी ने संगठन के निर्माण उद्देश्यों व कार्य पद्धति पर प्रकाश डालते हुए हिंदू हित में कार्य करने व सनातन की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध होने का संकल्प दिलाया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष उमेश मिश्रा, सह-मंत्री प्रमोद भनोल बजरंग दल संयोजक यस नाइक, रामनगर  टोली  से अजय पांडे ,राजेंद्र किशन राय, सनी मोदनवाल, राजीव सिंह ,अमन श्रीवास्तव सत्यम विश्वकर्मा, राजेश त्रिपाठी, विश्वजीत कसेरा ,सौरभ चौरसिया, उत्तम गुप्ता नगर दुर्गा वाहिनी संयोजिका सरिता , सह- संयोजिका संजू यादव जी की उपस्थिति रही

कार्यक्रम का संचालन रामनगर के विश्व हिंदू परिषद के मंत्री लोकेश जी ने किया। अध्यक्षता नगर अध्यक्ष महेंद्र पटेल पप्पू जी की रही वह धन्यवाद ज्ञापन रामनगर बजरंग दल संयोजक सत्यानंद जी ने किया।

रिपोर्ट- रिम्मी कौर

इस खबर को शेयर करें: