Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


आगराः विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल खेरागढ़ के कार्यकर्ता विभाग धर्माचार्य प्रमुख रविंद्र परमार, विभाग संयोजक यदुवीर माहुरा,जिला मंत्री सत्येंद्र भारद्वाज,जिला उपाध्यक्ष अतुल परमार,जिला उपाध्यक्ष अचल रावत,जिला संयोजक आर के इंदौलिया,हिंदू चिंतक रामप्रकाश फौजी,जिला सहमंत्री मुनेश चौहान, जिला मठ मंदिर प्रमुख महेश उपाध्याय,जिला सेवा प्रमुख विनय गर्ग नगर अध्यक्ष,विपिन सिंघल प्रखण्ड मंत्री,देवेंद्र चौहान,के०के० मित्तल, नीरज पाराशर, हरिओम पचौरी,गुड्डू, शिवम सोनी,रामलखन सोनी,कृष्णा आदि ने बताया कि कागारौल चौराहा खेरागढ़ में खुलेआम अंडे की ठेल व दुकान संचालित हैं.


 जिसमें हिंदू समाज के लोगों व महिलाओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल खेरागढ़ के कार्यकर्ताओं ने मामले की शिकायत उप जिलाधिकारी खेरागढ़ अनिल कुमार सिंह से करके खेरागढ़ में अंडा की बिक्री को बंद कराने की मांग की.  जिसमें उप जिलाधिकारी खेरागढ़ ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया. लेकिन अब देखना यह होगा कि खेरागढ़ में अंडे की बिक्री बंद होती है या नहीं ?

रिपोर्ट- आरती यादव

इस खबर को शेयर करें: