![Shaurya News India](backend/newsphotos/1658380793-WhatsApp Image 2022-07-21 at 9.59.02 AM.jpeg)
वाराणसीः विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष सौरभ मौर्या ने जिलाधिकारी और कमिश्नर को सौपा ज्ञापन विश्व हिंदू सेना के पूर्वांचल अध्यक्ष सौरभ मौर्य द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी के मौजूद रहने पर अपर जिलाधिकारी वाराणसी नगर को ज्ञापन दिया गया, जिसमें जिलाधिकारी महोदय से यह अपील की गई है कि बाबा काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन एवं पूजन करने की जो शुल्क में वृद्धि की गई है, उसे पहले के दौरान नॉर्मल किया जाए
साथ ही अब तक जितनी भी शुल्क ली गई है, उसे सार्वजनिक किया जाए और यह बताया जाए कि उन शुल्क से अभी तक किस मद में पैसे खर्च किए गए हैं. सौरभ मौर्या ने यह भी बताया गया की ज्ञापन में विश्व हिंदू सेना द्वारा श्रावण के पवित्र माह में द्वितीय शुक्रवार को कार सेवा करने की अनुमति प्रदान करने की अपील की गई है. और कहा कि दूसरा ज्ञापन वाराणसी पुलिस आयुक्त को दिया गया, जिसमें विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण पाठक को जिन जिहादियों द्वारा चिट्ठी भेजकर धमकी दी गई थी, उसी एवज में वाराणसी पुलिस से अपील की गई है कि अरुण पाठक के परिवार को पुनः सुरक्षा मुहैया कराया जाए।.
आगे वो कहते है की धमकी भरे चिट्ठी को लेकर मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया और मात्र 2 दिन के लिए सुरक्षा मुहैया कराया गया था, मगर अभी भी उनका का परिवार डर और सदमे में जी रहा है. इस ज्ञापन में पुनः अपील किया गया है कि उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराया जाए. इस मौके पर विश्व हिंदू सेना से वाराणसी महानगर अध्यक्ष नवीन सिन्हा एवं वाराणसी जिला सचिव धर्मवीर मौर्य मौजूद रहे.
रिपोर्ट- अनंत कुमार