Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः पीएसी पूर्वी जोन की 27वीं अंतर वाहिनी वॉलीबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल , योगा, टेबल टेनिस एवं सेपक टकरा प्रतियोगिता -2023 जिसका आयोजन दिनांक 24.03.2023 से 26.03.2023 तक 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर, वाराणसी में हो रहा है.


  प्रतियोगिता के आयोजन सचिव श्रीमान सेनानायक महोदय डॉ अनिल कुमार पाण्डेय ( आईपीएस) के निर्देशानुसार प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार- सहायक सेनानायक के द्वारा किया गया.


 सर्वप्रथम महोदय द्वारा टीम मैनेजरों से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया गया तत्पश्चात समस्त टीमों द्वारा मार्च- पास्ट कर मुख्य अतिथि का अभिवादन किया गया व खिलाड़ियों द्वारा शपथ की कार्रवाई की गई.


 महोदय द्वारा अपने संबोधन में विभिन्न वाहिनी से आए समस्त खिलाड़ियों का स्वागत व शुभकामनाएं दी गई तथा खेल को अनुशासित तरीके से खेल की भावना से खेलने हेतु मार्गदर्शन किया गया. मुख्य अतिथि महोदय द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन के साथ प्रतियोगिता शुभारंभ करने की घोषणा की गई.


 वॉलीबॉल के प्रथम मैच में 42वीं वाहिनी ने 33 वीं वाहिनी को शिकस्त दी. हैंडबॉल के प्रथम मैच में 37वीं वाहिनी ने 4th वाहिनी को 6-4से हराकर मैच अपने नाम कर ली. बास्केटबॉल के प्रथम मैच में 34वीं वाहिनी ने42वीं वाहिनी को शिकस्त दी. टेबल टेनिस के प्रथम मैच में 20वीं वाहिनी ने 33वीं वाहिनी को हराकर मैच अपने नाम कर लिया. तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का समापन  दिनाँक 26.03.2023 को होनी है.


 इस अवसर पर कैलाश नाथ यादव-शिविपाल, सुनील कुमार तिवारी - सूबेदार मेजर सहित वाहिनी के समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण, सभी टीमों की टीम मैनेजर, खिलाड़ीगण तथा भारी संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहे तथा अपने करतल ध्वनियों के साथ खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते रहे.
 

इस खबर को शेयर करें: