Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः  आज लोहता के मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा के नेतृत्व मे शक्ति केंद्र चुरामनपुर के मड़ौली स्थित जौहरी प्रिंटिंग प्रेस पर मंडल की बैठक बुलाई गई।जिसके मुख्य अतिथि जिले के उपाध्यक्ष प्रभात सिंह रहे।आज की बैठक में मंडल के सभी कार्यकर्ताओं को मुख्य अतिथि ने बताया की प्रत्येक पदाधिकारी,से लेकर बुथ अध्यक्ष तक सबकी एक जिम्मेदारी बनती है की वो कम से कम 100 लोगो का नाम अपने बुथ पर जोड़े और जो मृतक हो गए हैं या कही दो जगह वोटर लिस्ट में नाम हैं तो उनका नाम कटवाने का काम करे साथ ही कल देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के मन की बात सभी बूथों पर सुनना है और प्रत्येक बूथ पर मन की बात को सुनते हुए की पिक सरल एप पर अपलोड करना है।

आज की बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा मंडल प्रभारी प्रेम नारायण पटेल,महामंत्री आनन्द कुमार मिश्रा,ज्ञान चंद पटेल,अशोक कुमार मिश्रा,दिलीप कुमार मिश्रा,श्याम सुंदर,जय मौर्य, चंद्रा सिंह, आरडी यादव,उमाशंकर चौबे,धर्मराज मौर्य,सचिन सिंह,रवि गुप्ता,ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव,शैलेश तिवारी,विनोद रस्तोगी, छेदी लाल गुप्ता, सन्तोष केशरी,आयुष  प्रजापति,मयंक प्रधान,राजकुमार,रवि मौर्या,घनश्याम सिंह पटेल,बृजेश पटेल,महेंद्र गुप्ता,मुकेश दुबे,आकाश मित्तल, अशोक गुप्ता,विनय राजभर, गुंजू सिंह,मंजू सिंह,दीपा श्रीवास्तव,राधिका,गुड़िया बेगम, आदि देव तुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री ज्ञानचंद पटेल और समापन महामंत्री आनन्द कुमार मिश्रा ने किया।

रिपोर्ट- अशोक गुप्ता

इस खबर को शेयर करें: