Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 चंदौली जनपद   जहां चारों नगर निकायों के लिए सुबह निर्धारित समय से मतदान कार्य आरंभ हो गए हैं। पीडीडीयू नगर, चंदौली, सैयदराजा व चकिया में 165 मतदेय केंद्र बनाए गए हैं। पीडीडीयू नगर में 105 बूथ, चंदौली में 24 बूथ, नगर पंचायत सैयदराजा और चकिया में 18 – 18 बूथ बनाए गए हैं। इसके लिए 656 मतदाता कार्मिकों को लगाया गया है तथा 10 प्रतिशत कर्मियों को रिजर्व रखा गया है। एक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय को शामिल किया गया है। बूथों पर वीडियोग्राफी के इंतजाम मुकम्मल हैं। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पर्याप्त सुरक्षा बलों समेत फोर्स की तैनाती की गई है। मतदान आरंभ होने के बाद डीएम और एसपी का काफिला व्यवस्थाओं समेत बूथों पर मतदान कार्य का जायजा लेने पहुंचा।


इस दौरान डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के तहत चुनाव प्रक्रिया आरंभ है, अभी तक कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय सूचना नहीं मिली है। बूथ केंद्रों पर अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों की सजग तैनाती के साथ निष्पक्ष चुनाव कराने को महकमा अलर्ट है। विकलांग, अकेले वोटिंग करने में अक्षम व्यक्ति के लिए विशेष प्रावधान है।बता दें कि अभी तक प्राप्त नतीजों के अनुसार चंदौली जनपद में चारों निकायों में मतदान कार्य आरंभ हो चुका है और पोलिंग बूथों पर भीड़ इकट्ठा हो रही है। नौ बजे तक पीडीडीयू नगर में 9.1,चकिया में 12.5, चंदौली में 11 और सैयदराजा में 10 प्रतिशत मतदान हो गए हैं।

 

रिपोर्ट :--श्याम सिंह यादव 

इस खबर को शेयर करें: