![Shaurya News India](backend/newsphotos/1683190128-WhatsApp Image 2023-05-03 at 11.04.08 PM.jpeg)
वाराणसीः नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है. मतदाता वोट डालने के लिए बूथों पर पहुंचने लगे हैं. वोटिंग को लेकर काशीवासियों में उत्साह दिख रहा है. अबतक 20.25 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी मिल रही है. वहीं नगर निगम वार्ड संख्या 25 दुर्गाकुंड वार्ड संख्या 28 सराय नंदन वार्ड संख्या 50 सुंदरपुर वार्ड संख्या 54 साकेत नगर बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है.
वाराणसी के विभिन्न बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हो गई है. बूथ एजेंटों की मौजूदगी में पीठासीन अधिकारियों ने बूथों पर मतदान शुरू कराया.
मतदाता ईवीएम का बटन दबाकर अपने पसंदीदा प्रत्याशियों को वोट दे रहे हैं। यह क्रम शाम छह बजे तक चलेगा.
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी