रामनगर /वाराणसीः निकाय चुनाव के आरक्षण का इंतजार अब औऱ बढ़ गया है. इससे पार्शद का चुनाव लड़ने की चाहत रखने वाले नेताओं को और इंतजार करना पढेगा. आरक्षण जारी न होने के चलते उनका चुनाव अभियान गति नहीं पकड पा रहा है. प्रदेश शासन ने आरक्षण के लिए निर्वाचन आयोग से अभी एक सप्ताह का समय मांगा है.
इसलिए तय है कि अब अगले सप्ताह ही आरक्षण प्रस्ताव आपत्तियों के लिए जारी हो पांएगे. इससे साफ है कि नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना भी दिसम्बर पहले सप्ताह के बाद जारी हो पाएगी. वार्ड़ों के परिसीमन और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो चुका है. अब हर किसी को बस आरक्षण जारी होने का ही इंतजार है.