वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध/अपराधियों पर रोकथाम व वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल निर्देशन, मे थाना मड़ुवाडीह पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0255/23 धारा 363भा0द0वि0 थाना मंडुआडीह कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्त गढ़ 1-रामप्रकाश सोनकर उर्फ मुंशी सोनकर पुत्र सोनू सोनकर निवासी बहरियाबाद थाना बहरियाबाद जिला गाजीपुर 2-मोलू सोनकर पुत्र बच्चे लाल सोनकर निवासी बहरियाबाद गाजीपुर रविवार को एफसीआई गल्ला गोदाम, बनारस स्टेशन मंडुवाडीह वाराणसी के पास से गिरफ्तार कर नाबालिक अपर्ता को सकुशल बरामद कर लिया गया।
जानकारी के राजेश शुक्ला सरकारी पूरा मंडुवाडीह के मकान में दोनों किराए के तौर पर रहते थे।
मुकदमा उपरोक्त के संबंधित नाबालिक अपहर्ता/सुनीता की उम्र करीब 15 वर्ष है।
मंडुआडीह पुलिस उक्त के संबंध में थाना मंडुआडीह पुलिस टीम द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 अभय सिंह थाना मंडुआडीह कमिश्ररेट वाराणसी
उ0नि0 राम प्रभाव सिंह
का0 विनोद कुमार यादव
म0का0 लक्ष्मी तिवारी थाना मंडुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट जगदीश शुक्ला