छत्तीसगढ़ राज्य से चलकर काशी से गंगा जल लेकर पुनः पैदल ही चुरकी (मैन पाट) छत्तीसगढ़ में बाबा महादेव जी का जलाभिषेक करने हेतु महायात्रा 360 के श्रद्धालु गण आज काशी से गंगाजल लेकर पैदल ही चल दिए।
महायात्रा 360 के श्रद्धालुओं का जत्था छत्तीसगढ़ राज्य से काशी में 16 अगस्त 2023 को प्रातः ही पधार चुके थें। काशी में श्री शशि कान्त प्रजापति जी द्वारा जोरदार स्वागत कर उनके रहने एवं जलपान इत्यादि की व्यवस्था किया गया।
आज 17 अगस्त 2023 को प्रातः काल में ही श्रद्धालुओं मां गंगा में डुबकी लगाकर हर हर गंगे - हर हर महादेव के उदघोष के साथ मैनपाट छत्तीसगढ़ राज्य के लिए पैदल ही लगभग 400 किलोमीटर दूर स्थित महादेव जी का जलाजाभिषेक हेतु निकल पड़े।
आपको बता दें कि इस महायात्रा 360 के प्रणेता एवं नेतृत्व करता श्री राम कुमार टप्पो जी (राष्ट्रपति पदक विजेता) हैं। जिन्होंने काशी वासियों को कोटिशः धन्यवाद दिया है।
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला