वाराणसीः उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्री एसोसिएशन लोक निर्माण विभाग लखनऊ के प्रांतीय अध्यक्ष पदमनाथ त्रिवेदी एवं प्रांतीय महामंत्री जेपी पांडे द्वारा लगातार विभागीय अधिकारियों से पत्राचार करने के बाद भी समस्याओं का निस्तारण न किए जाने के कारण मजबूरी वर्ष संघ के प्रांतीय नेतृत्व द्वारा अपने पत्रांक 1 फरवरी द्वारा प्रमुख अभियंता विकास एवं विभाग अध्यक्ष उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग लखनऊ को धरना प्रदर्शन हड़ताल पर जाने की सूचना दी गई है.
इसी क्रम में आज क्षेत्रीय अध्यक्ष वाराणसी क्षेत्र लोक निर्माण विभाग वाराणसी विनय कुमार गौतम और क्षेत्रीय महामंत्री अच्छेलाल पाल द्वारा मुख्य अभियंता वाराणसी को अपने पत्रांक 1 फरवरी द्वारा धरना प्रदर्शन हड़ताल की सूचना दी गई. उसी क्रम में आज लोक निर्माण विभाग के वरुणा पुल स्थित कार्यालय के समस्त खंडों में कार्यरत खंडी सहायकों द्वारा अपने हाथ पर काली पट्टी बांधकर राज्य की कार्य करते हुए विरोध दर्ज किया गया. यह विरोध समस्याओं के निराकरण ना होने तत्व पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलता रहेगा.
रिपोर्ट- अनंत कुमार