वाराणसीः अपराधों के रोकथाम के लिए वारंटी फरार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान क्रम में थाना लोहता पुलिस से संबंधित वारंटी नखडू उर्फ मीता राम पुत्र स्व शोभा यादव निवासी ग्राम करउत थाना लोहता से दबिस देकर वारंटी को घर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधि कार्रवाई की गई.
इस दौरान थाना पुलिस लोहता से राजीव कुमार सिंह, उप निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल भाभी चंद्र प्रसाद, धर्मराज चौहान और मोनी वर्मा मौके पर मौजूद थे.
रिपोर्ट- अशोक गुप्ता