Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मुरादाबाद: फ़िल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ मुरादाबाद की एसीजेएम 5 की अदालत से वारंट जारी हुआ. कोर्ट में तारीख पर न आने के कारण कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया है.

 
बता दें कि 20 अगस्त 2022 को एसीजेम 5 की कोर्ट में पेश होने के लिए अदालत ने अमीषा पटेल के खिलाफ वारंट जारी किया था. साथ ही अमीषा पटेल और उसके सहयोगियों पर 11 लाख रुपये लेने के बावजूद कार्यक्रम में न आने का आरोप है.


16 नवंबर 2017 को मुरादाबाद में एक शादी के कार्यक्रम में डांस करने अमीषा पटेल को आना था लेकिन 11 लाख रुपये एडवांस लेने के बाद भी वह नहीं पहुंची थी. ड्रीम विजन इवेंट कंपनी के मालिक पवन कुमार वर्मा ने अमीषा पटेल के खिलाफ शिकायत की थी. अमीषा पटेल पर मुरादाबाद में मुकदमे की सुनवाई कोर्ट में चल रही है.

रिपोर्ट- मनोज कश्यप

 

इस खबर को शेयर करें: